भारतीय दूतावास ने ओमान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया |

भारतीय दूतावास ने ओमान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया

भारतीय दूतावास ने ओमान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : May 1, 2022/9:21 pm IST

मस्कट, एक मई (भाषा) ओमान स्थित भारतीय दूतावास ने आजादी के 75 साल के मौके पर बनाये जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’  कार्यक्रम के तहत यहां ओमान क्रिकेट संघ (ओसीए) के सहयोग से एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया।

दूतावास ने रविवार को बताया, ‘‘ इस टूर्नामेंट में भारतीय दूतावास, ओसीए, अमेरिका और ब्रिटेन की दूतावास की टीमों ने हिस्सा लिया।’’

‘द फ्रेंडशिप कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022’ का आगाज 22 अप्रैल को हुआ और इसका फाइनल 30 अप्रैल को खेला गया।

ओसीए की टीम सभी मैचों को जीतकर जबकि भारतीय दूतावास की टीम ब्रिटिश दूतावास और अमेरिकी दूतावास को हराकर फाइनल में जगह पक्की की।

ओसीए की टीम में कुछ पूर्व पेशेवर खिलाड़ी थे जिसने आखिरी गेंद तक चले फाइनल मुकाबले में भारतीय दूतावास की टीम को हराया।

भाषा   आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)