भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों का एशियाई चैम्पियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन |

भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों का एशियाई चैम्पियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन

भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों का एशियाई चैम्पियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन

:   Modified Date:  April 15, 2024 / 08:58 PM IST, Published Date : April 15, 2024/8:58 pm IST

बिश्केक (किर्गिस्तान), 15 अप्रैल (भाषा) भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों का एशियाई चैम्पियनशिप में प्रदर्शन खराब रहा और पांच में से कोई भी सोमवार को पदक दौड़ में नहीं पहुंच सका ।

भारत के अर्जुन हालाकुरकी (55 किलो), उमेश (63 किलो) , साजन (77 किलो ), अजय ( 87 किलो ) और मेहर सिंह ( 130 किलो ) जल्दी बाहर हो गए । इनमें से कोई भी रेपेशॉज दौर में भी नहीं पहुंच सका ।

अर्जुन को प्री क्वार्टर फाइनल में ईराक के सज्जाद अली ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया । वहीं 20 वर्ष के उमेश को ईराक के करार अब्बास ने 7 . 0 से हराया ।

साजन ने 77 किलो में अपना प्रारंभिक मुकाबले में सिंगापुर के जी रेड अल कुदराह मिस्सो को हराया लेकिन क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के आमिर अली से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार गए ।

दक्षिण कोरिया के एस ली ने 87 किलो वर्ग में अजय को हराया जबकि मेहर सिंह 130 किलो क्वालीफिकेशन दौर में उजबेकिस्तान के इस्लोमजोन रक्तमातोव से 2 . 36 से हार गए ।

भारतीय महिला पहलवानों ने तीन रजत और तीन कांस्य पदक जीते । वहीं पुरूषों की फ्रीस्टाइल टीम ने एक रजत और दो कांस्य जीते हैं ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)