भारतीय महिला फुटबॉल टीम वेनेजुएला से हारी |

भारतीय महिला फुटबॉल टीम वेनेजुएला से हारी

भारतीय महिला फुटबॉल टीम वेनेजुएला से हारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : December 2, 2021/12:09 pm IST

मनाउस, दो दिसंबर ( भाषा ) भारतीय महिला फुटबॉल टीम को चार देशों के टूर्नामेंट के आखिरी मैच में वेनेजुएला ने 2 . 1 से हराया जो भारत की लगातार तीसरी हार थी ।

फीफा रैंकिंग में वेनेजुएला से एक स्थान नीचे 57वें स्थान पर काबिज भारतीय टीम पिछले दोनों मैच दिग्गजों से हारने के बाद जीत का स्वाद चखने की उम्मीद से उतरी थी ।

भारत की उम्मीदों पर हालांकि पानी फिर गया और पहले हाफ में पिछड़ने के बावजूद वेनेजुएला ने वापसी करके जीत दर्ज की । भारत के ग्रेस डांगमेइ ने 17वें मिनट में गोल करके शुरूआती बढत दिलाई और पहले हाफ में यह बढत कायम रही ।

दूसरे हाफ में वेनेजुएला ने शानदार वापसी की । उसके लिये मरियाना ने 50वें मिनट में और बारबरा ने 80वें मिनट में गोल दागे ।

अगले महीने अपनी धरती पर होने वाले एएफसी एशियाई कप की तैयारी में जुटी भारतीय टीम को चिली और ब्राजील ने भी हराया था ।

एशियाई कप 20 जनवरी से छह फरवरी तक खेला जाना है ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers