भारत के सरीन ने अंतिम राउंड में ड्रा खेला, तीसरे स्थान पर रहे |

भारत के सरीन ने अंतिम राउंड में ड्रा खेला, तीसरे स्थान पर रहे

भारत के सरीन ने अंतिम राउंड में ड्रा खेला, तीसरे स्थान पर रहे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : August 4, 2021/10:39 pm IST

बील (स्विट्जरलैंड), चार अगस्त (भाषा) भारत के युवा ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन ने बुधवार को यहां बील शतरंज महोत्सव के ग्रैंडमास्टर ट्रायथलॉन के क्लासिकल वर्ग के सातवें और अंतिम राउंड में फ्रांस के जीएम मैक्सिम लागार्डे से ड्रा खेला जिससे वह तालिका में तीसरे स्थान पर रहे।

अमेरिका के अनुभवी खिलाड़ी गाटा कामस्की ने ब्लिट्ज में खराब प्रदर्शन के बावजूद खिताब जीत लिया। उन्होंने रैपिड स्पर्धा में अच्छे प्रदर्शन से शुरूआती बढ़त बना ली थी।

उनके ब्लिट्ज के 14 राउंड, रैपिड के सात राउंड और क्लासिकल के सात मैचों में 35 अंक रहे जिससे वह चैम्पियन बने।

सरीन के 28.5 अंक रहे।

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers