भारत के शंकर जर्मन ओपन बैडमिंटन के मुख्य ड्रॉ में |

भारत के शंकर जर्मन ओपन बैडमिंटन के मुख्य ड्रॉ में

भारत के शंकर जर्मन ओपन बैडमिंटन के मुख्य ड्रॉ में

:   Modified Date:  February 27, 2024 / 08:36 PM IST, Published Date : February 27, 2024/8:36 pm IST

मूलहेम अन डेर रूर (जर्मनी), 27 फरवरी (भाषा) भारत के शंकर मुथुसामी मंगलवार को यहां क्वालीफाइंग दौर में दो जीत के साथ जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में पहुंच गए।

बीडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2022 के रजत पदक विजेता 20 साल के शंकर ने अपने शुरुआती मैच में जर्मनी के काई शेफर को 21-17 21-10 से हराने के बाद स्विट्जरलैंड के टोबियास कुएंजी के खिलाफ 21-11 21-18 से जीत हासिल करके मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया।

दुनिया के 65वें नंबर के खिलाड़ी शंकर मुख्य ड्रॉ में कनाडा के पांचवें वरीय ब्रायन यांग से भिड़ेंगे।

भाषा सुधीर मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)