इंडोनेशिया मास्टर्स : प्रियांशु मुख्य ड्रॉ में, प्रणीत का संघर्ष जारी |

इंडोनेशिया मास्टर्स : प्रियांशु मुख्य ड्रॉ में, प्रणीत का संघर्ष जारी

इंडोनेशिया मास्टर्स : प्रियांशु मुख्य ड्रॉ में, प्रणीत का संघर्ष जारी

:   Modified Date:  January 24, 2023 / 05:07 PM IST, Published Date : January 24, 2023/5:07 pm IST

जकार्ता, 24 जनवरी ( भाषा ) प्रियांशु राजावत दो शानदार जीत के साथ इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में पहुंच गए जबकि बी साइ प्रणीत समेत बाकी भारतीय क्वालीफाइंग दौर में हार गए ।

ओडिशा ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट 2022 में फाइनल में पहुंचे प्रियांशु ने डेनमार्क के विक्टर स्वेंडसेन को 21 . 10, 13 . 21, 21 . 13 से मात दी । इससे पहले उन्होंने फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव को 21 . 17, 21 . 19 से हराया था ।

थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे प्रियांशु का सामना इंडोनेशिया के चिको ओरा द्वि वार्डोयो से होगा ।

वहीं प्रणीत को मलेशिया के चियेम जून वेइ ने 21 . 18, 21 . 19 से हराया । सिंगापुर ओपन में पूर्व चैम्पियन रहे वेइ ने इससे पहले इंडोनेशिया के इखसान लियोनार्डो इमैनुअल रूंबे को 21 . 18, 9 . 21, 21 . 15 से मात दी थी ।

किरण जॉर्ज और मिथुन मंजूनाथ भी क्वालीफायर के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए । कार्तिकेय गुलशन कुमार ने मलेशिया के यो सेंग जो को 21 . 8, 21 . 14 से हराया लेकिन लिन चुन यि से 16 . 21, 17 . 21 से हार गए ।

मिश्रित युगल में रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी ने चीनी ताइपै के पो लि वेइ और चांग चिंग हुइ को 21 . 15, 21 . 18 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई ।

बी सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा हालांकि इंडोनेशिया के जफर हिदायतुल्लाह और ए एस पुत्री प्रनाता से 20 . 22, 17 . 21 से हार गए ।

कृष्णा प्रसाद और विष्णुवर्धन गोड़ पंजाला को मलेशिया के तान कियान मेंग और तान वी कियोंग ने 21 . 17, 21 . 9 से मात दी ।

भाषा मोना पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers