केरल ब्लास्टर्स ने कोच वुकोमानोविच का अनुबंध तीन साल बढ़ाया |

केरल ब्लास्टर्स ने कोच वुकोमानोविच का अनुबंध तीन साल बढ़ाया

केरल ब्लास्टर्स ने कोच वुकोमानोविच का अनुबंध तीन साल बढ़ाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : April 6, 2022/6:36 pm IST

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) केरल ब्लास्टर्स ने टीम को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के फाइनल में पहुंचाने वाले अपने मुख्य कोच इवान वुकोमानोविच का अनुबंध तीन साल के लिये बढ़ा दिया है।

इस प्रतियोगिता के इतिहास में यह पहला अवसर है जबकि किसी कोच का अनुबंध इतनी लंबी अवधि के लिये बढ़ाया गया।

वुकोमानोविच की अगुवाई में केरल ब्लास्टर्स ने 2016 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचने में सफल रहा था। इससे पहले सत्र में टीम अंतिम स्थान पर रही थी।

वुकोमानोविच ने इसके बाद ही टीम की कमान संभाली और अब वह 2024-25 सत्र तक अपने पद पर बने रहेंगे।

इससे पहले आईएसएल में किसी भी कोच का अनुबंध एक साल के लिये बढ़ाने का चलन था।

केरल ब्लास्टर्स ने 2014 से लेकर वुकोमानोविच के पद संभालने तक 11 कोच आजमाये थे जिनमें आठ स्थायी और तीन अंतरिम कोच थे।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers