केरल ब्लास्टर्स ने प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होने के बाद कोच विकुना को हटाया

केरल ब्लास्टर्स ने प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होने के बाद कोच विकुना को हटाया

केरल ब्लास्टर्स ने प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होने के बाद कोच विकुना को हटाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: February 17, 2021 10:32 am IST

मड़गांव, 17 फरवरी (भाषा) केरल ब्लास्टर्स ने हैदराबाद एफसी के खिलाफ 0-4 की करारी शिकस्त के साथ इंडियन सुपर लीग के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद बुधवार को कोच किबू विकुना को बर्खास्त कर दिया।

विकुना की देखरेख 11 टीमों की तालिका में केरल ब्लास्टर्स 10वें पायदान पर है। टीम मौजूदा सत्र में सिर्फ तीन मैचों में जीत दर्ज कर सकी। उसे सात में हार और आठ मैचों में ड्रा का सामना करना पड़ा। मंगलवार को हैदराबाद के खिलाफ हार के साथ ही कोच का टीम के साथ सफर खत्म हो गया।

सहायक कोच इश्फाक अहमद लीग के बाकी के दो मैचों में टीम के ‘ अंतरिम कोच की भूमिका निभाएंगे’।

 ⁠

क्लब ने हालांकि कहा कि विकुना के बारे में फैसला ‘आपसी सहमति’ से किया गया।

क्लब से जारी बयान में कहा गया, ‘‘क्लब इस बात की पुष्टि कर सकता है कि हमने आपसी सहमति से मुख्य कोच किबु विकुना का करार खत्म कर दिया है। हम सत्र के दौरान उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में