सान डिएगो, 27 जनवरी ( भाषा ) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने फार्मर्स इंश्योरेंस ओपन में एक अंडर 71 के स्कोर के साथ शुरूआत की और अब कट में प्रवेश के लिये अगले दौर में उन्हें बहुत अच्छा प्रदर्शन करना होगा ।
इस साल अपना दूसरा टूर्नामेंट खेल रहे लाहिड़ी ने चार बर्डी लगाये और तीन बोगी किये । वह पहले दौर के बाद संयुक्त 76वें स्थान पर हैं ।
बिली हर्शेल ने नौ अंडर 63 का स्कोर करके एक स्ट्रोक की बढत बना ली है । वहीं माइकल थाम्पसन दूसरे स्थान पर हैं ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सुपरनोवाज को ट्रेलब्लेजर्स ने 163 रन पर आउट किया
3 hours agoसुपरनोवाज बनाम ट्रेलब्लेजर्स मैच का स्कोर
3 hours ago