लीवरपूल ने प्रीमियर लीग में लीसेस्टर को हराया | Liverpool beat Leicester in the Premier League

लीवरपूल ने प्रीमियर लीग में लीसेस्टर को हराया

लीवरपूल ने प्रीमियर लीग में लीसेस्टर को हराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : November 23, 2020/9:10 am IST

लीवरपूल, 23 नवंबर (एपी) लीवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में रविवार को लीसेस्टर को 3-0 से हराकर इस शीर्ष फुटबॉल लीग के लगातार 64 मैचों में अजेय रहने का रिकॉर्ड बनाया।

डियोग ओ योटा भी लीवरपूल की ओर से खेलते हुए प्रीमियर लीग के अपने पहले चार घरेलू मैचों में गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बने।

योटा ने हैडर पर गोल दागा जबकि रॉबर्टो फिरमिनो ने भी लीवरपूल की ओर से एक गोल किया। टीम के खाते में एक अन्य गोल तब जुड़ा जब जॉनी इवान्स ने पहले हाफ में आत्मघाती गोल किया।

युर्गेन क्लोप की टीम अपने घरेलू मैदान एनफील्ड पर अप्रैल 2017 से अजेय है। मौजूदा टीम ने 1970 के दशक के अंत और 1980 के दशक की शुरुआत में खेलने वाली टीम के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। लीसेस्टर ने ही 1981 में पिछली टीम के अजेय अभियान को रोका था।

एपी सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)