लंबी कूद के एथलीट जेस्विन एल्ड्रिन विश्व इंडोर चैम्पियनशिप में 13वें स्थान पर रहे |

लंबी कूद के एथलीट जेस्विन एल्ड्रिन विश्व इंडोर चैम्पियनशिप में 13वें स्थान पर रहे

लंबी कूद के एथलीट जेस्विन एल्ड्रिन विश्व इंडोर चैम्पियनशिप में 13वें स्थान पर रहे

:   Modified Date:  March 2, 2024 / 07:07 PM IST, Published Date : March 2, 2024/7:07 pm IST

ग्लास्गो, दो मार्च (भाषा) राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी लंबी कूद के भारतीय एथलीट जेस्विन एल्ड्रिन शनिवार को यहां विश्व इंडोर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 7.69 मीटर के प्रयास से निराशाजनक 13वें स्थान पर रहे।

पहले प्रयास में 22 वर्षीय एल्ड्रिन ने 7.69 मीटर की कूद लगायी लेकिन अगले दो प्रयास में फाउल कर बैठे। तीन प्रयासों के बाद वह शीर्ष आठ में नहीं रह सके और बाहर हो गये।

मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैम्पियन यूनान के मिल्टियाडिस टेंटोग्लू ने 8.22 मीटर की कूद से स्वर्ण पदक जीता जबकि इटली के 19 वर्षीय माटिया फरलानी ने 8.22 मीटर से रजत और जमैका के कारे मैकलियोड ने 8.21 मीटर से कांस्य पदक अपने नाम किया।

एल्ड्रिन ने पिछले महीने तीन अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में क्रमश: 7.70 मीटर, 7.74 मीटर और 7.83 मीटर की कूद लगायी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)