मैक्सिम रैपिड चैम्पियन बने, प्रज्ञानानंदा संयुक्त तीसरे स्थान पर |

मैक्सिम रैपिड चैम्पियन बने, प्रज्ञानानंदा संयुक्त तीसरे स्थान पर

मैक्सिम रैपिड चैम्पियन बने, प्रज्ञानानंदा संयुक्त तीसरे स्थान पर

:   Modified Date:  September 7, 2023 / 09:44 PM IST, Published Date : September 7, 2023/9:44 pm IST

कोलकाता, सात सितंबर (भाषा ) भारत के शतरंज स्टार आर प्रज्ञानानंदा टाटा स्टील शतरंज इंडिया 2023 में संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे जबकि पूर्व विश्व ब्लिट्ज चैम्पियन मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ने खिताब जीता ।

पहली बार भारत आये फ्रांस के लाग्रेव सात अंक लेकर शीर्ष रहे । विश्व कप 2019 चैम्पियन अजरबैजान के तैमूर राजाबोव दूसरे स्थान पर रहे ।

प्रज्ञानानंदा , विदित गुजराती और अलेक्जेंडर ग्रिसचुक पांच अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे ।

फिडे विश्व कप उपविजेता प्रज्ञानानंदा ने दो जीत दर्ज की लेकिन भारत के नंबर एक खिलाड़ी डी गुकेश से हार गए । उन्होंने गुजराती को हराया ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)