आत्ममंथन करके अगले मैच में मजबूत वापसी की जरूरत: अय्यर |

आत्ममंथन करके अगले मैच में मजबूत वापसी की जरूरत: अय्यर

आत्ममंथन करके अगले मैच में मजबूत वापसी की जरूरत: अय्यर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : November 25, 2022/6:14 pm IST

ऑकलैंड, 25 नवंबर (भाषा) भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती वनडे में बतौर टीम कुछ चीजें उनके अनुरूप नहीं रहीं और उन्हें ‘आत्मनिरीक्षण’ करके श्रृंखला के बचे हुए दो मैचों में मजबूत वापसी की जरूरत है।

टॉम लैथम के नाबाद 145 रन और कप्तान केन विलियमसन के नाबाद 94 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने 17 गेंद रहते भारत का 307 रन का लक्ष्य हासिल करके सात विकेट से जीत दर्ज की।

अय्यर ने 76 गेंद में 80 रन की पारी खेली थी, उन्होंने कहा कि भारत द्वारा बनाया गया सात विकेट पर 306 रन का स्कोर अच्छा था लेकिन लाथम और विलियमसन के बीच चौथे विकेट के लिये 221 रन की साझेदारी से मेजबान टीम ने जीत हासिल कर ली।

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अय्यर ने कहा, ‘‘हम जिस स्थिति में थे और जहां से हम 307 रन तक पहुंचे थे, उसे देखते हुए यह शानदार स्कोर था। निश्चित रूप से कुछ चीजें आज हमारे अनुसार नहीं रहीं लेकिन यह सीखने की प्रक्रिया है, हम आत्ममंथन कर सकते हैं और अगले मैच में नयी रणनीति से वापसी कर सकते हैं। ’’

दायें हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि भारत इस हार से निराश होकर नहीं बैठ सकता और टीम सकारात्मक रवैये से अगले दो मैचों में खेलने उतरेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत से आकर सीधे यहां खेलना आसान नहीं है। हर जगह पर विकेट बदलता रहता है और आपको इसी चुनौती का सामना करना होता है। आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा, बस परिस्थितियों के अनुकूल ढलना होगा। ’’

अय्यर ने लाथम और विलियमसन की पारी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘दोनों ने शानदार पारियां खेलीं। वे जानते थे कि किस विशेष समय पर किस गेंदबाज को निशाना बनाना है। मेरा मानना है कि उनकी भागीदारी ने मैच का रूख पूरी तरह से बदल दिया और हमारे लिये विकेट झटकने के लिये वही महत्वपूर्ण चरण था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमने एक विकेट ले लिया होता तो हम हावी हो सकते थे और हालत पूरी तरह से बदले हुए हो सकते थे। लेकिन उन्होंने लूज गेंदों को चौकों और छक्कों में तब्दील कर दिया। वे काफी निर्भीक होकर खेल रहे थे जिससे उन्हें मदद मिली। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers