ओलंपिक पदक शुरूआत भर है, हम नंबर एक टीम बनना चाहते है : हॉकी फॉरवर्ड शमशेर |

ओलंपिक पदक शुरूआत भर है, हम नंबर एक टीम बनना चाहते है : हॉकी फॉरवर्ड शमशेर

ओलंपिक पदक शुरूआत भर है, हम नंबर एक टीम बनना चाहते है : हॉकी फॉरवर्ड शमशेर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : September 14, 2021/2:40 pm IST

नयी दिल्ली, 14 सितंबर ( भाषा ) फॉरवर्ड शमशेर सिंह ने सोमवार को कहा कि ओलंपिक कांस्य पदक भारतीय हॉकी टीम के लिये शुरूआत मात्र है और उसे दुनिया की नंबर एक टीम बनना है ।

पुरूष हॉकी टीम ने तोक्यो में शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी को 5 . 4 से हराकर कांस्य पदक जीता जो 41 साल बाद ओलंपिक में उसका पहला पदक था ।

शमशेर ने हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ अभी एक टीम के रूप में हमें बहुत कुछ हासिल करना है । हमने ओलंपिक पदक जीतकर लक्ष्य की ओर कदम रख दिये हैं लेकिन हम पिछले कुछ साल से दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने की कोशिश कर रहे हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम भविष्य में हर मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगे । खासकर बड़े टूर्नामेंटों जैसे एफआईएच हॉकी प्रो लीग में । हमें यकीन है कि मैच दर मैच अच्छा प्रदर्शन करने पर एक दिन दुनिया की नंबर एक टीम बनेंगे ।’’

शमशेर ने कहा कि तोक्यो ओलंपिक हमेशा उनके लिये खास रहेंगे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं खुशकिस्मत हूं कि कैरियर के इतने शुरूआती चरण में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम की हिस्सा बना । मुझे यह भी पता है कि हमारे लिये एक टीम के तौर पर यह शुरूआत है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें यकीन है कि भविष्य में इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और हम आने वाले वर्षों में करेंगे ।’’

यह पूछने पर कि तोक्यो में इतिहास रचने में भारतीय टीम की किस बात ने मदद की, शमशेर ने कहा ,‘‘ मैदान पर हार नहीं मानने का जज्बा ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers