एलपीएल मैच फिक्स करने के प्रयास के आरोप में एक गिरफ्तार |

एलपीएल मैच फिक्स करने के प्रयास के आरोप में एक गिरफ्तार

एलपीएल मैच फिक्स करने के प्रयास के आरोप में एक गिरफ्तार

:   Modified Date:  May 22, 2024 / 04:52 PM IST, Published Date : May 22, 2024/4:52 pm IST

कोलंबो, 22 मई (भाषा) लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) फ्रेंचाइजी दांबुला थंडर से जुड़े तमीम रहमान नाम के एक विदेशी को खेल मंत्रालय की विशेष जांच इकाई ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रहमान को यहां मजिस्ट्रेट अदालत ने 31 मई तक रिमांड पर रखने का आदेश दिया।

अदालत द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंध के बाद कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने रहमान को हिरासत में लिया था। उसे एलपीएल में मैच फिक्स करने की कथित कोशिश के लिए हिरासत में लिया गया था। यह टूर्नामेंट एक से 21 जुलाई के बीच होने वाला है।

एलपीएल के पांचवें सत्र की नीलामी मंगलवार को हुई जिसें 500 स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में पांच फ्रेंचाइजी के बीच मुकाबला होता है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)