पारुल कुमार, अखिल श्योराण ने पुरुषों की एयर राइफल का ट्रायल जीता |

पारुल कुमार, अखिल श्योराण ने पुरुषों की एयर राइफल का ट्रायल जीता

पारुल कुमार, अखिल श्योराण ने पुरुषों की एयर राइफल का ट्रायल जीता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : August 19, 2022/9:55 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) निशानेबाज पारुल कुमार और अखिल श्योराण ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश राज्य निशानेबाजी अकादमी रेंज में पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल टी5 और टी6 राष्ट्रीय ट्रायल में जीत हासिल की।

दिन का मुख्य आकर्षण हालांकि निशानेबाज पंकज मखीजा रहे जिन्होंने पुरुषों की जूनियर 10 मीटर एयर राइफल में दोहरी सफलता हासिल करते हुए टी5 और टी6 दोनों ट्रायल जीते।

भारतीय वायु सेना का प्रतिनिधित्व करने वाले पारुल ने स्वर्ण पदक मैच में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के आकाश पाटीदार को 16-8 से हराया।

रेलवे का प्रतिनिधित्व करने वाले अखिल ने टी6 फाइनल में स्थानीय दावेदार गोल्डी गुर्जर को 16-2 से हराया।

दूसरी तरफ पंकज ने टी5 फाइनल में हिमाचल प्रदेश के सूर्य प्रताप सिंह बंशतु को 17-5 से मात दी। इसके बाद उन्होंने टी6 फाइनल में खेलो इंडिया के स्वर्ण पदक विजेता सरताज सिंह तिवाना को 16-10 से हराकर दोहरी सफलता हासिल की।

भाषा सुधीर पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers