Pro Kabaddi League TEL vs DEL: 20वां मुकाबला तेलुगु टाइटंस और दबंग दिल्ली केसी के बीच, संभावित प्लेइंग 7 यहां देखें |

Pro Kabaddi League TEL vs DEL: 20वां मुकाबला तेलुगु टाइटंस और दबंग दिल्ली केसी के बीच, संभावित प्लेइंग 7 यहां देखें

Pro Kabaddi League TEL vs DEL: 20वां मुकाबला तेलुगु टाइटंस और दबंग दिल्ली केसी के बीच

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : October 15, 2022/10:21 am IST

Pro Kabaddi League, TEL vs DEL: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 20वां मुकाबला तेलुगु टाइटंस और दबंग दिल्ली केसी (TEL vs DEL) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 15 अक्टूबर को बैंगलोर के कंटीरवा स्टेडियम में खेला जाएगा।

Telugu Titans ने अभी तक PKL 2022 में तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ एक में जीत मिली है और दो मैच वो हार चुके हैं। इस समय वो अंक तालिका में 6 अंकों के साथ 9वें स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Dabang Delhi KC ने तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में उन्हें जीत मिली है। वो अंक तालिका में इस समय 15 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में जीत मिली है।

TEL vs DEL के बीच PKL 2022 के 20वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7

तेलुगु टाइटंस

सुरजीत सिंह (कप्तान), सिद्धार्थ देसाई, मोनू गोयत, विनय, विशाल भारद्वाज, परवेश भैंसवाल और विजय कुमार।

दबंग दिल्ली केसी

नवीन कुमार गोयत (कप्तान), संदीप ढुल, कृष्णा ढुल, विशाल लाथेर, रवि कुमार, आशु मलिक और मंजीत।

मैच डिटेल

मैच – Telugu Titans vs Dabang Delhi KC, 20वां मुकाबला

तारीख – 15 अक्टूबर 2022, 8:30 PM IST

स्थान – कंटीरवा स्टेडियम, बैंगलोर

TEL vs DEL के बीच PKL 2022 के 20वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: परवेश भैंसवाल, कृष्णा ढुल, विनय, मोनू गोयत, मंजीत, नवीन कुमार गोयत और विशाल लाथेर।

कप्तान – नवीन कुमार गोयत, उपकप्तान – परवेश भैंसवाल

Fantasy Suggestion #2: सुरजीत सिंह, कृष्णा ढुल, विशाल भारद्वज, मोनू गोयत, सिद्धार्थ देसाई, नवीन कुमार गोयत और विशाल लाथेर।

कप्तान – नवीन कुमार गोयत, उपकप्तान – मोनू गोयत

read more:  MP Teachers Recruitment 2022: शिक्षकों के लिए खुशखबरी! प्रदेश में होगी 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

read more: MP weather news: खिल उठी गुनगुनी धूप, मौसम ने ली करवट, प्रदेश में गुलाबी ठंड की दस्तक, जानें क्या है मौसम विभाग की रिपोर्ट