रूट के अर्धशतक से इंग्लैंड की पारी संभली |

रूट के अर्धशतक से इंग्लैंड की पारी संभली

रूट के अर्धशतक से इंग्लैंड की पारी संभली

:   Modified Date:  February 23, 2024 / 02:56 PM IST, Published Date : February 23, 2024/2:56 pm IST

रांची, 23 फरवरी ( भाषा ) अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के नाबाद अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को चाय तक पांच विकेट पर 198 रन बना लिये ।

रूट चाय के समय 154 गेंद में सात चौकों की मदद से 67 रन बनाकर खेल रहे थे । विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 108 गेंद में नाबाद 28 रन बनाये । दोनों ने छठे विकेट की अटूट साझेदारी में 86 रन बनाये ।

पिछले तीन टेस्ट में 29, 2 , 5, 16, 18 , 7 रन बनाने वाले रूट ने संयम के साथ खेलते हुए पारी को संभाला ।

इससे पहले तेज गेंदबाज आकाश दीप ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के साथ शानदार प्रदर्शन किया जिससे पहले सत्र में इंग्लैंड के पांच विकेट 112 रन पर गिर गए ।

बिहार के रहने वाले 27 वर्ष के आकाश दीप बंगाल के लिये घरेलू क्रिकेट खेलते हैं । उन्होंने पहले घंटे में ही गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराके इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी । इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था ।

आकाश ने दस गेंद के भीतर बेन डकेट ( 11), ओली पोप ( 0) और जाक क्रॉली ( 42 ) के विकेट चटकाये । उन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने क्रमश: जॉनी बेयरस्टो और स्टोक्स को पगबाधा आउट किया ।

आकाश दीप ने दूसरे ही ओवर में क्रॉली का आफ स्टम्प उखाड़ दिया था लेकिन वह नो बॉल थी । नयी गेंद के उनके जोड़ीदार मोहम्मद सिराज लय के लिये जूझते दिखे जिन्हें खेलने में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी नहीं हुई ।

क्रॉली ने उन्हें लगातार तीन चौके और मिडविकेट पर छक्का लगाया । उन्होंने चार के स्कोर पर जीवनदान मिलने के बाद 32 गेंद में 32 रन बनाये । इसे देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे छोर से स्पिनर जडेजा को गेंद सौंपी ।

आकाश दीप ने दसवें ओवर में दो विकेट लिये जिसमें दो बार रिव्यू का इस्तेमाल भी हुआ और एक भारत के पक्ष में रहा ।

उनका पहला विकेट डकेट बने जिनका कैच विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल ने लपका । अंपायर के नॉट आउट करार देने पर रोहित ने रिव्यू लिया और अंपायर को फैसला बदलना पड़ा ।

पोप को आकाश दीप ने पगबाधा आउट किया । अगली गेंद पर जो रूट भी चकमा खा गए लेकिन रिव्यू लेने पर पता लगा कि गेंद आफ स्टम्प से बाहर जा रही थी ।

अगले ओवर में आकाश दीप ने क्रॉली को आउट किया जो क्लीन बोल्ड हुए । इसके बाद से रूट और बेयरस्टो ने 50 से अधिक रन की साझेदारी की । फॉर्म के लिये जूझ रहे बेयरस्टो ने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स खेले लेकिन अपना विकेट गंवा बैठे । उन्हें अश्विन ने पगबाधा आउट किया जब वह स्वीप लगाने की कोशिश में थे । भारत ने एक बार फिर सटीक रिव्यू लिया ।

इस विकेट के साथ ही अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ सौ विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)