रूड एक दिन दो मैच जीतकर बने जिनेवा ओपन चैम्पियन |

रूड एक दिन दो मैच जीतकर बने जिनेवा ओपन चैम्पियन

रूड एक दिन दो मैच जीतकर बने जिनेवा ओपन चैम्पियन

:   Modified Date:  May 25, 2024 / 09:23 PM IST, Published Date : May 25, 2024/9:23 pm IST

जिनेवा, 25 मई (एपी) कैस्पर रूड ने शनिवार को लगातार दो मैच जीतकर चार साल में तीसरी बार जिनेवा ओपन का खिताब अपने नाम किया।

विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज रूड ने फाइनल में टॉमस मचाक को 7-5, 6-3 से शिकस्त दी। मचाक ने शुक्रवार को पूरे हुए एकमात्र सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच को बाहर का रास्ता दिखाया था।

बारिश के कारण रूड का सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को पूरा नहीं हो पाया था। वह अंतिम चार में फ्लेवियो कोबोली को हराने के तीन घंटे से भी कम समय बाद फाइनल के लिए कोर्ट पर लौटे थे।

उन्होंने सुबह 10.30 बजे कोबोली को 1-6, 6-1, 7-6 से हराया।

नॉर्वे के खिलाड़ी रूड के करियर का यह 12वां खिताब है जिसमें से उन्होंने 11 क्ले कोर्ट पर जीते है। इस जीत के साथ उन्होंने फ्रेंच ओपन के लिए अपनी तैयारी पुख्ता की।

एपी आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)