सिक्की-सुमित की मिश्रित युगल जोड़ी स्पेन मास्टर्स सेमीफाइनल से बाहर |

सिक्की-सुमित की मिश्रित युगल जोड़ी स्पेन मास्टर्स सेमीफाइनल से बाहर

सिक्की-सुमित की मिश्रित युगल जोड़ी स्पेन मास्टर्स सेमीफाइनल से बाहर

:   Modified Date:  March 30, 2024 / 08:44 PM IST, Published Date : March 30, 2024/8:44 pm IST

मैड्रिड, 30 मार्च (भाषा) एन सिक्की रेड्डी और बी सुमित रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी के शनिवार को यहां सेमीफाइनल में हारने से मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी।

इंडोनेशिया के रिनोव रिवाल्डी और पीठा हानिंगटयास मेंटारी की जोड़ी ने सिर्फ 29 मिनट में भारतीय चुनौती 21-17, 21-12 से समाप्त कर दी।

दोनों मिश्रित युगल जोड़ियों के बीच यह पहली भिड़ंत थी।

एन सिक्की रेड्डी और बी सुमित रेड्डी ने शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया के रेहान नौफाल खुशारजांटो और लिसा आयु कुसुमावती को 14-21, 21-11, 21-17 से हराया था।

शुक्रवार को सुपानिडा काटेथोंग ने भारतीय स्टार पीवी सिंधू को एक घंटे 17 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में 24-26, 21-17, 22-20 से शिकस्त दी।

हांगकांग के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप ने भारत के एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को 21-19, 21-23, 21-17 से मात दी।

ताईवान की ली चिया सिन और टेंग चुन सुन ने भारत की अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की महिला युगल जोड़ी पर 21-13, 21-19 से जीत हासिल की।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)