श्रीलंका क्रिकेट ने मैच फिक्सिंग मामले में एलपीएल फ्रेंचाइजी को रद्द करने का फैसला बदला |

श्रीलंका क्रिकेट ने मैच फिक्सिंग मामले में एलपीएल फ्रेंचाइजी को रद्द करने का फैसला बदला

श्रीलंका क्रिकेट ने मैच फिक्सिंग मामले में एलपीएल फ्रेंचाइजी को रद्द करने का फैसला बदला

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 04:03 PM IST, Published Date : May 23, 2024/4:03 pm IST

कोलंबो, 23 मई (भाषा) श्रीलंका क्रिकेट ने दांबुला थंडर्स फ्रेंचाइजी के मालिक तमीम रहमान की मैच फिक्सिंग के संदेह में गिरफ्तारी के कारण फ्रेंचाइजी को समाप्त करने की घोषणा के एक दिन बाद अपने फैसले से पलटते हुए गुरुवार को कहा कि उसकी टी20 लीग मैचों की तय कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़ेगी और इसमें सभी पांच टीमें शामिल होंगी।

  एसएलसी ने घोषणा की कि फ्रेंचाइजी का एक नया मालिक होगा और टूर्नामेंट एक से 21 जुलाई तक योजना के अनुसार आयोजित किया जाएगा।

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ लंका प्रीमियर लीग का पांचवां सत्र अपनी तय योजना और पांच टीमों के मैचों के तय कार्यक्रम के मुताबिक जारी रहेगा।’’

इसमें कहा गया है कि एसएलसी जल्द ही दांबुला थंडर्स के नये मालिक की पुष्टि करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी खिलाड़ियों, प्रशंसकों और हितधारकों को आश्वस्त करते हैं कि लीग की अखंडता और क्रिकेट की भावना पूरे टूर्नामेंट के दौरान संरक्षित रहेगी।’’

बांग्लादेशी मूल के ब्रिटिश नागरिक रहमान को अदालत के आदेश के बाद शहर के भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था।

दांबुला फ्रेंचाइजी को अप्रैल में बांग्लादेशी उद्यमियों के नेतृत्व वाले इंपीरियल स्पोर्ट्स ग्रुप ने खरीदा था।

एलपीएल अधिकारधारक आईपीजी समूह के अध्यक्ष अनिल मोहन ने इस पर कहा, ‘‘ हम पारदर्शिता और व्यावसायिकता के उच्चतम मानकों के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस बदलाव के दौरान अपनी सभी टीमों, खिलाड़ियों और प्रशंसकों का समर्थन करना जारी रखेंगे।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)