मेस्सी के शुरुआती करार के गवाह रहे ‘नैपकिन’ के लिए आठ करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगी |

मेस्सी के शुरुआती करार के गवाह रहे ‘नैपकिन’ के लिए आठ करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगी

मेस्सी के शुरुआती करार के गवाह रहे ‘नैपकिन’ के लिए आठ करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगी

:   Modified Date:  May 17, 2024 / 07:44 PM IST, Published Date : May 17, 2024/7:44 pm IST

लंदन, 17 मई (एपी) दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी का स्पेन के क्लब बार्सीलोना के साथ पहले करार का गवाह रहे ‘नैपकिन’ के लिए नीलामी में 7,62,400 पाउंड (लगभग 8.05 करोड़ रुपये) की बोली लगी।

ब्रिटेन में नीलामी करने वाली कंपनी ‘बोनहम्स’ ने यह जानकारी दी।

लगभग 25 साल पहले बार्सीलोना टेनिस क्लब में 13 साल के मेस्सी को अनुबंधित करने का सैद्धांतिक समझौता नैपकिन पर लिखा गया था। इसके तुरंत बाद क्लब के साथ औपचारिक और विस्तृत अनुबंध हुआ।

‘बोनहम्स’ ने बताया कि यह नैपकिन मेस्सी के देश अर्जेंटीना के एजेंट होरासियो गैगियोली की ओर से मुहैया कराया गया था, जो इस करार का हिस्सा थे।

नीली स्याही से लिखे अनुबंध का उद्देश्य लियोनेल मेस्सी पिता जॉर्ज मेस्सी को आश्वस्त करना था कि सौदा पूरा होगा।

चौदह दिसंबर 2000 की तारीख वाले इस ‘नैपकिन’ पर गैगियोली, एक अन्य प्रतिनिधि जोसेप मारिया मिंगुएला और बार्सीलोना के तत्कालीन खेल निदेशक कार्ल्स रेक्साच के हस्ताक्षर हैं।

रेक्साच ने वेटर से एक कागज मांगा था लेकिन उन्हें ‘नैपकिन’ पकड़ा दिया गया था।

इस ‘नैपकिन’ की शुरुआती कीमत तीन लाख पाउंड (लगभग 3.16 करोड़ रुपये) रखी गयी थी।

मेस्सी 13 साल की उम्र में बार्सीलोना की युवा टीम से जुड़े थे। उन्होंने 2004 में बार्सीलोना की मुख्य टीम के लिए पदार्पण किया और 17 सत्र तक इस क्लब के साथ रहे।

एपी आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers