थीम लगातार 10वीं हार के साथ फ्रेंच ओपन से बाहर |

थीम लगातार 10वीं हार के साथ फ्रेंच ओपन से बाहर

थीम लगातार 10वीं हार के साथ फ्रेंच ओपन से बाहर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : May 23, 2022/11:41 am IST

पेरिस, 23 मई (एपी) दुनिया के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी आस्ट्रिया के थामीनिक थीम रविवार को लगातार 10वीं हार के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के पहले दौर से ही बाहर हो गए।

दुनिया के 194वें नंबर के खिलाड़ी 28 साल के थीम को ह्युगो डेलियन के खिलाफ सीधे सेट में 3-6, 2-6, 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

विश्व रैंकिंग गिरने और लगातार 10वीं हार के बाद संभवत: समय आ गया है कि थीम निचले स्तर के चैलेंजर टूर्नामेंट में खेलकर जीत दर्ज करें और आत्मविश्वास हासिल करें। पेरिस में 2018 में रफेल नडाल के खिलाफ और 2020 में आस्ट्रेलिया ओपन में नोवाक जोकोविच के खिलाफ उप विजेता रहे थीम ने एटीपी टूर पर पिछली जीत मई 2021 में दर्ज की थी।

साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के पहले दिन आसमान में बादल छाए रहे और कुछ मौकों पर हल्की बारिश भी हुई। महामारी के बाद स्टेडियम की क्षमता के शत प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की स्वीकृति दी गई और स्टैंड में दर्शकों का मास्क पहनना भी अनिवार्य नहीं था।

स्पेन के 19 साल के छठे वरीय कार्लोस अल्कारेज ने युआन इग्नेसियो लोंडेरो को 6-4, 6-2, 6-0 से हराया।

अमेरिका की 18 साल की कोको गॉफ ने भी कनाडा की क्वालीफायर रेबेका मारिनो को 7-5, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन पोलैंड की 56वीं रैंकिंग की माग्दा लिनेट ने छठी वरीय ट्यूनीशिया की ओन्स जेबुर को 3-6, 7-6 (4), 7-5 से हराकर बाहर कर दिया।

शीर्ष 10 वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में शामिल और 2016 की चैंपियन गरबाइन मुगुरुजा को एस्टोनिया की दुनिया की 46वें नंबर की खिलाड़ी काइया केनेपी ने 2-6, 6-3, 6-4 से हराया। मुगुरुजा को पेरिस में लगातार दूसरे साल पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।

पुरुष एकल में नौवें वरीय फेलिक्स आगर एलियासिम ने फ्रेंच ओपन में तीसरे प्रयास में पहले दो सेट गंवाने के बाद पहली जीत दर्ज की। कनाडा के 20 साल के एलियासिम ने पदार्पण कर रहे पेरू के क्वालीफायर युआन पाब्लो वेरिलास को 2-6, 2-6, 6-1, 6-3, 6-3 से हराया।

महिला वर्ग में अमेरिकी ओपन 2017 चैंपियन स्लोएन स्टीफंस, दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी जिल टिचमैन, 26वें नंबर की खिलाड़ी सोराना क्रिस्टिया जबकि पुरुष वर्ग में तीसरे नंबर के एलेक्सांद्र ज्वेरेव, 18वें नंबर के ग्रिगोर दिमित्रोव, 23वें नंबर के जॉन इसनर और 26वें नंबर के बोटिन वेन डि जेंडशल्प भी जीत दर्ज करने में सफल रहे।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers