जीत के खुमार में डूबने की जरूरत नहीं है , भारत पर मिली जीत के बाद बोले बाबर और पूर्व क्रिकेटर |

जीत के खुमार में डूबने की जरूरत नहीं है , भारत पर मिली जीत के बाद बोले बाबर और पूर्व क्रिकेटर

जीत के खुमार में डूबने की जरूरत नहीं है , भारत पर मिली जीत के बाद बोले बाबर और पूर्व क्रिकेटर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : October 25, 2021/3:05 am IST

Babar and former cricketers after victory ; दुबई /कराची, 25 अक्टूबर ( भाषा ) पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मिसबाह उल हक समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों को ताकीद की है कि वे जीत के खुमार में जरूरत से ज्यादा नहीं डूब जायें ।

भारत के खिलाफ दस विकेट से जीत दर्ज करके पाकिस्तान ने विश्व कप में 12 मैचों की हार का सिलसिला भी तोड़ दिया ।

जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी वीडियो में बाबर ने खिलाड़ियों से कहा ,‘‘ जश्न मनाइये । होटल लौटकर अपने परिवार के साथ इस पल का मजा लीजिये लेकिन यह नहीं भूलना है कि यह मैच हो चुका है और हमें बाकी मैचों की तैयारी करनी है ।’’

उन्होंने कहा कि भारत को हराने के बाद टीम से अपेक्षायें बढ गई हैं और अब अधिक मेहनत करनी होगी ।

Babar and former cricketers after victory : उन्होंने कहा ,‘‘ मैं चाहता हूं कि आज रात हर खिलाड़ी इस पल का आनंद लें लेकिन टीम में अपनी भूमिका और बाकी मैचों में अपेक्षाओं को भी याद रखे । हम यहां सिर्फ भारत को हराने नहीं आये हैं बल्कि विश्व कप जीतने आये हैं । यह भूलना नहीं है।’’

टी20 विश्व कप से एक महीने पहले ही राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए मिसबाह ने कहा कि खिलाड़ियों को विश्व कप जीतने पर फोकस करना चाहिये ।

टूर्नामेंट से पहले गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देने वाले वकार युनूस के साथ एक चैनल पर मिसबाह ने कहा ,‘‘ उम्मीद है कि हम जश्न के खुमार में डूब नहीं जायेंगे और यह नहीं भूलेंगे कि हमें और भी मैच खेलने हैं और विश्व कप जीतना है।’’

मिसबाह ने कहा कि टीम ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करके भारत को दस विकेट से हराया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ अब इसी अनुशासन को आगे भी बनाये रखना है। हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका निभानी है ।’’

वकार ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में यह चलन रहा है कि जीत का खुमार हावी हो जाता है । उन्होंने कहा ,‘‘ यह पहला ही मैच थ और हमें दूसरी मजबूत टीमों से भी खेलना है । हमने आज भारत को हरा दिया तो इसके यह मायने नहीं है कि हम यह मान लें कि हम न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को भी हरा सकते हैं । हमें मेहनत करनी होगी ।’’

पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक ने कहा ,‘‘ हमें आत्ममंथन करना है कि आज इस अंदाज में मैच जीतने के लिये हमने क्या किया । अपनी कमजोरियों को दुरूस्त करना है । जीत के खुमार में जज्बात पर काबू रखना है ।’’

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज अकीब जावेद ने कहा कि नयी गेंद से शाहीन शाह अफरीदी के दो विकेट और हसन अली का एक विकेट अहम रहा जिसने भारत को दबाव में ला दिया और भारतीय टीम उससे उबर नहीं सकी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है और उसे यूं हराना अद्भुत है । शायद फाइनल में फिर उनसे सामना हो ।’’

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)