हार्दिक पर काफी दबाव होगा : पार्थिव पटेल |

हार्दिक पर काफी दबाव होगा : पार्थिव पटेल

हार्दिक पर काफी दबाव होगा : पार्थिव पटेल

:   Modified Date:  February 22, 2024 / 09:16 PM IST, Published Date : February 22, 2024/9:16 pm IST

मुंबई, 22 फरवरी (भाषा) भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने गुरुवार को कहा कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सत्र में मुंबई इंडियंस की अगुआई करते हुए हार्दिक पंड्या काफी दबाव में होंगे।

लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी के पंड्या को कप्तान बनाने के फैसले को सोचा समझा फैसला करार दिया।

पार्थिव ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा, ‘‘निश्चित रूप से पंड्या की कप्तानी चर्चा का विषय है। उसने जिस तरह से गुजरात टाइटन्स की अगुआई करते हुए पहले ही साल में खिताब दिलाया और फिर अगले साल फाइनल में अंतिम गेंद के रोमांच तक पहुंचे, तो उनका सफर गुजरात की टीम के साथ शानदार रहा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पंड्या अब मुंबई में वापस आ गये हैं जहां उनका क्रिकेट शुरू हुआ था। मुंबई की टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी जिसकी निगाहें खिताब पर होंगी और उसके लिए क्वालीफाई करना ही सफलता नहीं है, उसे खिताब चाहिए। ’’

पार्थिव ने कहा, ‘‘मुंबई इंडियंस ने यही सोचा होगा और उन्हें टीम में लाना बहुत सोचा समझा फैसला लगता है जो भविष्य को देखते हुए लिया गया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हार्दिक पर बहुत दबाव होगा। यह चुनौतीपूर्ण होगा, पांच बार के खिताबी विजेता कप्तान की जगह लेना और उस टीम का नेतृत्व करना जो 10 साल से एक निश्चित तरीके से खेलने की आदी है। ’’

पार्थिव ने कहा, ‘‘यह बदलाव हार्दिक के लिए चुनौतीपूर्ण होगा और खिलाड़ियों के लिए भी जो रोहित शर्मा की अगुआई में खेलने के आदी हो चुके हैं। ’’

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)