वेस्टइंडीज ने दो डब्ल्यूटीसी अंक गंवाये, आठवें स्थान पर खिसका |

वेस्टइंडीज ने दो डब्ल्यूटीसी अंक गंवाये, आठवें स्थान पर खिसका

वेस्टइंडीज ने दो डब्ल्यूटीसी अंक गंवाये, आठवें स्थान पर खिसका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : March 14, 2022/8:47 pm IST

दुबई, 14 मार्च ( भाषा ) वेस्टइंडीज की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगा में ड्रॉ रहे पहले टेस्ट में धीमी ओवरगति के कारण दो अंक गंवाने पड़े और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में टीम आठवें स्थान पर खिसक गई ।

क्रेग ब्रेथवेट की अगुवाई वाली टीम निर्धारित समय के भीतर दो ओवर पीछे रह गई थी ।

वेस्टइंडीज की टीम को मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा । अब टीम नौ टीमों की अंकतालिका में आठवें स्थान पर है ।

इस डब्ल्यूटीसी सत्र में वेस्टइंडीज का धीमी ओवरगति का यह पहला अपराध है । भारत को तीन अंक और नौवें स्थान पर काबिज इंग्लैंड को अब तक दस मैचों में दस अंक गंवाने पड़े थे ।

डब्ल्यूटीसी नियमों के तहत किसी भी टीम को धीमी ओवरगति की दशा में हर ओवर पर डब्ल्यूटीसी का एक अंक और मैच फीस का 20 प्रतिशत गंवाना पड़ेगा ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)