धमतरी-रायपुर छोटी रेल लाइन के साथ डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल लाइन का आज शिलान्यास | CG News Rail Line:

धमतरी-रायपुर छोटी रेल लाइन के साथ डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल लाइन का आज शिलान्यास

धमतरी-रायपुर छोटी रेल लाइन के साथ डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल लाइन का आज शिलान्यास

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : October 6, 2018/5:03 am IST

कवर्धा। आज का दिन कवर्धा और धमतरी जिले के लिए बहुत खास है। क्योंकि कवर्धा में आज जहां दशकों पुरानी रेल लाइन की मांग पूरी होने जा रही है। वहीं 118 साल पुरानी धमतरी-रायपुर छोटी रेल लाइन का आज शिलान्यास होने जा रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेललाइन का शिलान्यास करेंगे।

पढ़ें- सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की गुंडागर्दी,परिचय पत्र मांगने पर टोल नाके के कर्मचारी को जमकर पीटा

इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और सीएम रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे। क़रीब दो सौ 95 किलोमीटर लंबी ये रेललाइन क़रीब 6 हज़ार करोड़ की लागत से बनाई जाएगी। कवर्धा जिले के 86 गांव से रेललाइन गुजरेगी। इस रेललाइन के लिए 399.5 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इस कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है। धमतरी के बाद रेलमंत्री पीयूष गोयल और सीएम रमन सिंह धमतरी में छोटी लाइन के ब्रॉडगेज में बदलने के काम का शिलान्यास भी करेंगे। लगभग 4 दशक से इस रेल लाइन के चौड़ीकरण और विस्तार की मांग की जा रही थी।  

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers