उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में फर्जी उप निरीक्षक गिरफ्तार | Fake sub-inspector arrested in Saharanpur, Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में फर्जी उप निरीक्षक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में फर्जी उप निरीक्षक गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : March 20, 2021/7:14 am IST

सहारनपुर, 20 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के तीतरो थाना पुलिस ने एक फर्जी उपनिरीक्षक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी पहचान पत्र, पुलिस की सम्पूर्ण वर्दी, जूते, एक बेल्ट, दो आधार कार्ड और एक मोबाइल बरामद किया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

सहारनपुर के देहात पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘तीतरो कस्बे में एक चाट विक्रेता पर वर्दी का रोब डालकर पेसे की मांग करने के दौरान इस फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया । उसकी पहचान नंद किशोर के रूप में की गयी है।

शर्मा ने बताया कि अभियुक्त पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर फर्जी परिचय पत्र दिखा कर भोले भाले लोगों पर रोब गांठ कर उन्हें झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देकर उनसे रूपये ऐठता था ।

उन्होंने बताया कि तीतरो में जब वह वर्दी का रोब डालकर अकिंत ओर मोनू से जबरन वसूली करने का प्रयास कर रहा था तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा ।

शर्मा ने बताया कि उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

भाषा सं नीरज रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)