कांग्रेस में सिंधिया की हालत 'अरे दीवानों...मुझे पहचानो...मैं हूं कौन' जैसी, भाजपा ने उड़ाया मजाक कहा हारने के बाद तलाश रहे वजूद | Scindia's condition in Congress 'Hey Diwans ... Recognize me ... I am who',

कांग्रेस में सिंधिया की हालत ‘अरे दीवानों…मुझे पहचानो…मैं हूं कौन’ जैसी, भाजपा ने उड़ाया मजाक कहा हारने के बाद तलाश रहे वजूद

कांग्रेस में सिंधिया की हालत 'अरे दीवानों...मुझे पहचानो...मैं हूं कौन' जैसी, भाजपा ने उड़ाया मजाक कहा हारने के बाद तलाश रहे वजूद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : October 21, 2019/1:55 pm IST

भोपाल। सिंधिया के बयान का बीजेपी ने सिंधिया का ही मजाक उड़ाया है। मिलावटखोरी को लेकर कार्रवाई नहीं होने के सिंधिया के बयान का मजाक उड़ाते हुए बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने तंज कसते हुए कहा कि सिंधिया की स्थिति “अरे दीवानों… मुझे पहचानो…मैं हूं कौन” की तरह हो गई है। उन्होने कहा कि कांग्रेस में सिंधिया को तवज्जो नहीं मिल रही है।

यह भी पढ़ें — स्वास्थ्य मंत्री ने कहा मिलावटखोरों पर सिंधिया की बात पर किया जाएगा…

इसके साथी बीजेपी मीडिया प्रभारी ने कहा कि सिंधिया चुनाव हारने के बाद वजूद तलाशने की कोशिश में लगे हैं। उन्होने सवालिया लहजे में पूंछा कि मंत्री को निर्देश देने का अधिकार मुख्यमंत्री को है या हारे हुए सांसद को? बता दें कि आज ही सिंधिया नें सरकार के मंत्रियों को मंच से बड़ी नसीहत देते हुए कहा था कि प्रशासन की कार्रवाई संदेह के दायरे में है। क्योंकि छापा पड़ने के बाद मिलावटखोरों को छोड़ दिया जाता है। कोई भी मिलावटखोर को मंत्रालय के आदेश के बिना नहीं छूटना चाहिए।

यह भी पढ़ें — सिंधिया ने मंत्रियों को दी नसीहत, शुद्धता के लिये युद्ध अच्छा पर दो…

इसके बाद मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा था कि सिंधिया के बातों को अमल में लाया जाएगा, उनके संज्ञान में बातें आयी हैं। बड़ा राज्य होने के कारण ऐसे घटनाएं हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें — चित्रकोट विधानसभा में 74.39 फीसदी हुआ मतदान, भाजपा कांग्रेस ने किया…