Sudarshan Patnaik Artwork

Sudarshan Patnaik Artwork : सुदर्शन पटनायक ने दिया ‘Your Vote is Your Future’ का संदेश, समुंदर किनारे रेत कलाकृति बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक

Sudarshan Patnaik gave the message 'Your vote is your future', made voters aware by making sand artwork on the sea shore.

Edited By :   Modified Date:  May 13, 2024 / 07:09 AM IST, Published Date : May 13, 2024/6:59 am IST

Sudarshan Patnaik Artwork : पुरी। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों के लिए आज यानि सोमवार को मतदान होना है। मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। वहीं 20 मई को पांचवे चरण के लिए मतदान किया जाएगा। पांचवे चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी। वहीं छठे चरण में 7 राज्यों की 57 सीटों पर फैसला आएगा। बता दें कि 1 जून को सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग की जाएगी। वहीं 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

read more : Aaj Ka Rashifal : आज इन राशि वालों पर होगी धन की वर्षा, बन जाएंगे बिगड़े काम, हर मनोकामना होगी पूर्ण 

Sudarshan Patnaik Artwork : लोकतंत्र के महापर्व के चौथे चरण को ध्यान में रखते हुए आज ​रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने फिर अपनी कलाकृति का जलवा बिखेरा है। सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने मतदान देने के लिए समुद्र तट पर ‘यूर वोट यूर फ्यूचर’ संदेश के साथ रेत पर कलाकृति बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया।

 

ओडिशा में बीजद और बीजेपी में टक्कर

ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद), भाजपा, कांग्रेस और सीपीआई (एम) प्रमुख पार्टियां हैं। राज्य में अभी नवीन पटनायक के नेतृत्व में बीजद की सरकार है। वे 5 मार्च 2000 से लगातार पांच बार से मुख्यमंत्री हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजद ने 147 में से 113 सीटों पर जीत दर्ज की थी। भाजपा को 23, कांग्रेस को 9, सीपीआई (एम) और निर्दलीय को 1-1 सीटें मिली थीं। ओडिशा विधानसभा चुनाव कुल चार चरणों में चुनाव होंगे। 13 मई को राज्य में चुनाव का पहला फेज है। इसके बाद 20 मई को 35 सीटों, 25 मई को 42 सीटों और 1 जून को 42 सीटों पर चुनाव होंगे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers