राज्य में धान की नीलामी के लिए क्रेता पंजीयन और नीलामी प्रक्रिया के संबंध में 27 को ट्रेनिंग | Training of 27 in relation to buyer registration and auction process for auction of paddy in the state

राज्य में धान की नीलामी के लिए क्रेता पंजीयन और नीलामी प्रक्रिया के संबंध में 27 को ट्रेनिंग

राज्य में धान की नीलामी के लिए क्रेता पंजीयन और नीलामी प्रक्रिया के संबंध में 27 को ट्रेनिंग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : February 26, 2021/3:08 pm IST

रायपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में उपार्जित अतिशेष धान की नीलामी के लिए ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर क्रेता पंजीयन की प्रक्रिया के संबंध में इच्छुक प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान करने हेतु मेसर्स एन.सी.डी.ई.एक्स.ई.-मार्केट्स लिमिटेड द्वारा 27 फरवरी 2021 को अपरान्ह 12 बजे से 2 बजे के मध्य गूगल मिट के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी meet.google.com/enk-rqpc-ekd लिंक के माध्यम से ऑनलाईन सम्मिलित हो सकते हैं। इसके अलावा क्रेता पंजीयन एवं नीलामी की प्रक्रिया आदि के संबंध में 01 मार्च 2021 को अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे के मध्य न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाईन रायपुर के सभा कक्ष में भी प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।

पढ़ें- नगर निगम की अनूठी पहल, छात्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी होगी, मिलेगा मुफ्त भोजन

मार्कफेड के अधिकारियों ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में उपार्जित अतिशेष धान की प्रथम सप्ताह की नीलामी ऑनलाईन प्लेटफॉर्म के माध्यम से 3 मार्च 2021 से प्रारंभ हो रही है। इस हेतु नीलामी की समय-सारणी एवं सूचना का प्रकाशन मार्कफेड द्वारा किया जा चुका है। इस ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर अतिशेष धान की ई-नीलामी हेतु क्रेता पंजीयन की कार्यवाही 18 फरवरी से प्रारंभ की जा चुकी है।

पढ़ें- रेरा ने दुर्ग के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट पर लगाई 1 ला…

इसके लिए अब तक 30 बिडर्स का पंजीयन ऑनलाईन प्लेटफॉर्म प्रदायकर्ता मेसर्स एन.सी.डी.ई.एक्स.ई.-मार्केट्स लिमिटेड द्वारा किया जा चुका है। ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर क्रेता पंजीयन की अर्हता, धान नीलामी की नियम-शर्ते एवं नीलामी की समय-सारणी आदि का विस्तृत विवरण खाद्य विभाग की वेबसाईट www.khadya.cg.nic.in पर, मार्कफेड की वेबसाईट www.cgmarkfed.in पर और मेसर्स एन.सी.डी. ई.एक्स.ई.-मार्केट्स लिमिटेड की वेबसाईट www.neml.in पर उपलब्ध है।

पढ़ें- मिलावटखोरों को मिलेगी आजीवान कारावास की सजा.. प्राव…

मेसर्स एन.सी.डी.ई.एक्स.ई.-मार्केट्स लिमिटेड द्वारा क्रेता पंजीयन एवं नीलामी की प्रक्रिया के संबंध में प्रतिभागियों को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उनकी जिज्ञासाओ का भी समाधान किया जाएगा। धान की नीलामी में भाग लेने वाले ऐसे इच्छुक प्रतिभागी, जो इस प्रशिक्षण में आने में असमर्थ हैं, उनके लिए एक मार्च को ही शाम 5.30 बजे से ऑनलाईन प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने राजिम माघी पुन्नी मेले की प्रदेश…

अतिशेष धान की नीलामी के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मेसर्स एन.सी.डी.ई.एक्स.ई.-मार्केट्स लिमिटेड से ई-मेल askus@neml.in एवं नंबर 022-61201000, 09981769990, 09752983891 और 09730693459 पर सवेरे 10 से शाम 6 बजे तक संपर्क भी किया जा सकता है।