फर्रुखाबाद में बिजली के तार की चिंगारी से 80 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक |

फर्रुखाबाद में बिजली के तार की चिंगारी से 80 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

फर्रुखाबाद में बिजली के तार की चिंगारी से 80 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : April 17, 2022/7:59 pm IST

फर्रुखाबाद (उप्र), 17 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना इलाके के जिठौली गांव में रविवार को हाईटेंशन विद्युत लाइन की चिंगारी से गेहूं की 80 बीघा फसल जलकर खाक हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना उस समय हुई जब बिजली की लाइन फसल पर गिर गयी और उसमें आग लग गयी। उन्होंने बताया कि आग लगने से किसानों की तैयार फसल खेत में पड़ी थी और जलकर राख हो गई। बाद में अग्निशमन दल का दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।

जिला प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है और उसके बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)