उप्र:लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की आठ सीट के लिए चुनाव मैदान में 80 उम्मीदवार |

उप्र:लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की आठ सीट के लिए चुनाव मैदान में 80 उम्मीदवार

उप्र:लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की आठ सीट के लिए चुनाव मैदान में 80 उम्मीदवार

:   Modified Date:  March 30, 2024 / 09:36 PM IST, Published Date : March 30, 2024/9:36 pm IST

लखनऊ, 30 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शनिवार को चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया । इस प्रकार आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नाम वापसी की अंतिम तिथि के पश्चात कुल 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रथम चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 20 मार्च को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई, जिसमें कुल 155 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।

उन्होंने बताया कि 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच में 71 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गए।

प्रथम चरण के लिए कुल चार प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए। सहारनपुर से दो प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए, इसमें भूपेन्द्र सिंह एवं संजय शामिल हैं। इसी प्रकार कैराना से प्रत्याशी इसरार और मुरादाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी वकी रशीद ने अपना नाम वापस लिया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 30 मार्च को नाम वापसी की अंतिम तिथि के पश्चात कुल 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें 73 पुरूष उम्मीदवार और सात महिला उम्मीदवार हैं।

भाषा जफर शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)