पालमपुर में हमले की शिकार छात्रा की मदद को लेकर भाजपा का बयान ‘राजनीतिक हथकंडा’: सुक्खू |

पालमपुर में हमले की शिकार छात्रा की मदद को लेकर भाजपा का बयान ‘राजनीतिक हथकंडा’: सुक्खू

पालमपुर में हमले की शिकार छात्रा की मदद को लेकर भाजपा का बयान ‘राजनीतिक हथकंडा’: सुक्खू

:   Modified Date:  April 23, 2024 / 09:03 PM IST, Published Date : April 23, 2024/9:03 pm IST

हमीरपुर (हिमाचल), 23 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पालमपुर में धारदार हथियार से हुए हमले में घायल छात्रा को चिकित्सा सहायता मुहैया कराने को लेकर भाजपा नेताओं के बयानों को मंगलवार को चुनाव से पहले एक “राजनीतिक हथकंडा” करार दिया।

शनिवार को कांगड़ा जिले में पालमपुर बस स्टैंड के निकट एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से 21 वर्षीय छात्रा पर हमला कर दिया था।

पुलिस ने कहा कि छात्रा के हाथों और सिर पर गंभीर चोट आई हैं और स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में उसका इलाज किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को पालमपुर में छात्रा के परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर इस मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था। साथ ही उन्होंने घायल लड़की के इलाज का खर्च उठाने की बात कही थी।

हमीरपुर जिले के सेरा में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता खासकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर परेशान हैं, क्योंकि हर जगह भाजपा कार्यकर्ता नए नेताओं के आने से दुखी हैं।

सुक्खू ने पीड़िता का खर्च उठाने संबंधी कंगना रनौत के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसा कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि कंगना ने कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य की मदद नहीं की बल्कि अभिनेता आमिर खान ने मदद की थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना चुनाव जीतने के लिए ऐसा कर रही हैं लेकिन इस ”नौटंकी” से कोई फायदा नहीं होगा।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)