सत्ता में आयी तो 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' की नीति पर काम करेगी बसपा : मायावती |

सत्ता में आयी तो ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ की नीति पर काम करेगी बसपा : मायावती

सत्ता में आयी तो 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' की नीति पर काम करेगी बसपा : मायावती

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 03:42 PM IST, Published Date : May 23, 2024/3:42 pm IST

मिर्जापुर, 23 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस एवं अन्य विरोधी दलों को सत्ता में नहीं आने देने का आह्वान लोगों से करते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बृहस्पतिवार को कहा कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ की नीति पर काम करेगी।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में आयोजित एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है। भाजपा सरकार में गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई लगातार बढ़ रही है। देश में फैला भ्रष्टाचार भी अब तक समाप्त नहीं हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देश के लोकसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और उनकी अन्य साथी पार्टियों को सत्ता में नहीं आने देना है।”

उन्होंने कहा, ”केन्द्र की सत्ता में आने पर बहुजन समाज पार्टी ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ की नीति पर काम करेगी।”

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर कांग्रेस की तरह गलत नीतियों पर चलने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों की जातिवादी, पूंजीवादी और साम्प्रदायिक नीतियों की वजह से वे लोग इस बार केंद्र की सत्ता में आसानी से वापस नहीं आने वाले हैं ।’’

मायावती ने दावा किया, ‘‘देश में मुस्लिम एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक लोगों की हालत काफी खराब है। इसका खुलासा सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में भी किया गया है। पिछले कुछ वर्षों से केंद्र और अधिकांश राज्यों में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सरकार होने की वजह से उनका विकास बंद सा हो गया है।’’

मायावती ने आगाह करते हुए कहा कि विरोधी पार्टियां अपने—अपने पक्ष में हवा बनाने के लिये ओपीनियन पोल का इस्तेमाल करके जनता को गुमराह करने की कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा कि हमें इससे सावधान रहना होगा और बसपा अगर सत्ता में आती है तो वह कागजी काम करने के बजाय जमीन पर ठोस काम करेगी।

भाषा सलीम नरेश रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)