सीमेंट से बनी टंकी ढही : मलबे में दबने से मां-बेटे की मौत |

सीमेंट से बनी टंकी ढही : मलबे में दबने से मां-बेटे की मौत

सीमेंट से बनी टंकी ढही : मलबे में दबने से मां-बेटे की मौत

:   Modified Date:  May 15, 2024 / 07:25 PM IST, Published Date : May 15, 2024/7:25 pm IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 15 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कंधई क्षेत्र में बुधवार को एक ईंट भट्ठे पर बनी सीमेंट की टंकी के अचानक ढह जाने से उसके मलबे में दबकर एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कंधई थाना क्षेत्र के फेनहा गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाली तारामती (28) अपने तीन साल के बेटे मोक्ष को लेकर सीमेंट की बनी टंकी के बगल में नहा रही थी, इसी बीच टंकी अचानक ढह गयी, जिससे मां—बेटे उसके मलबे में दब गये।

उन्होंने बताया कि आसपास मौजूद लोगों ने मां—बेटे को तत्काल निकाला और गंभीर रूप से घायल हालत में मेडिकल कालेज ले गए, जहां चिकित्सकों नें दोनों को मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)