ट्रैक्टर रैली की घोषणा के मद्देनजर घर में नजरबंद किए गए किसान नेता |

ट्रैक्टर रैली की घोषणा के मद्देनजर घर में नजरबंद किए गए किसान नेता

ट्रैक्टर रैली की घोषणा के मद्देनजर घर में नजरबंद किए गए किसान नेता

:   Modified Date:  February 26, 2024 / 10:41 PM IST, Published Date : February 26, 2024/10:41 pm IST

मथुरा (उप्र), 26 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार को किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाले जाने की घोषणा पर पुलिस ने रविवार को ही किसान नेताओं को उनके घर में नजरबंद कर दिया। प्रदर्शन को लेकर किसानों की हर गतिविधि पर नजर रखी गई। जिसके कारण न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग के समर्थन में मथुरा के किसान नेता सोमवार को घोषित रैली नहीं निकाल सके। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के इरादे से ट्रैक्टर रैली को लेकर किसान नेताओं को नजरबंद किया गया। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के मंडल अध्यक्ष घूरेलाल शास्त्री ने बताया कि पुलिस ने उनके घर पर उनके सहित छह पदाधिकारियों संगठन मंत्री निहाल सिंह, सचिव डॉ. नेपाल सिंह, संगठन प्रभारी देवेंद्र सिंह, पंचायत अध्यक्ष हरिओम, ब्रह्मानंद, वीरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, सत्यवीर सिंह, भानु प्रकाश सहित कई किसान नेताओं को रविवार को ही नजरबंद कर लिया था, जिसके कारण वे लोग ट्रैक्टर रैली नहीं निकाल सके। भाषा सं.

गोलागोला

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)