कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज |

कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

:   Modified Date:  April 5, 2024 / 10:38 PM IST, Published Date : April 5, 2024/10:38 pm IST

आगरा, पांच अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के फतेहपुरसीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस-सपा गठबंधन के उम्मीदवार और कांग्रेस नेता रामनाथ सिकरवार के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। आदर्श आचार संहिता के नोडल अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

आदर्श आचार संहिता के नोडल अधिकारी प्रशांत तिवारी ने बताया सिकरवार के खिलाफ पिनाहट क्षेत्र में बिना अनुमति रैली निकालने और रैली में 60-70 समर्थकों के होने, वाहनों का काफिला निकालने और नगर पंचायत की जेसीबी से पुष्प वर्षा करने के आरोप में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि वाहनों को जब्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नगर पंचायत के अधिकारियों से भी रिपोर्ट मांगी जा रही है कि आखिर जेसीबी किस तरीके से उपलब्ध कराई गई।

भाषा सं रंजन

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)