छठे चरण में उत्तर प्रदेश में 54.04 प्रतिशत मतदान हुआ |

छठे चरण में उत्तर प्रदेश में 54.04 प्रतिशत मतदान हुआ

छठे चरण में उत्तर प्रदेश में 54.04 प्रतिशत मतदान हुआ

:   Modified Date:  May 26, 2024 / 11:38 PM IST, Published Date : May 26, 2024/11:38 pm IST

लखनऊ, 26 मई (भाषा) निर्वाचन आयोग ने रविवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश में 54.04 प्रतिशत मतदान हुआ।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत शनिवार को राज्य की 14 सीटों पर मतदान हुआ था।

निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार रात जारी संशोधित मत प्रतिशत के अनुसार, इलाहाबाद में 51.82, अंबेडकर नगर में 61.58, आजमगढ़ में 56.16, बस्ती में 56.67, भदोही में 53.07, डुमरियागंज में 51.97, जौनपुर में 55.59 और लालगंज में 54.38 प्रतिशत मतदान हुआ।

आयोग के मुताबिक मछलीशहर में 54.49, फूलपुर में 48.91, प्रतापगढ़ में 51.45, संत कबीर नगर में 52.57, श्रावस्ती में 52.83 और सुल्तानपुर में 55.63 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने शनिवार को कहा था कि इस चरण में औसतन 54 प्रतिशत मतदान हुआ था। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 14 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 54.49 प्रतिशत वोट पड़े थे।

शनिवार रात तक, राज्य में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 54.03 प्रतिशत मतदान हुआ था।

भाषा सलीम आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)