लखनऊ, 16 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के अनुपालन के तहत प्रदेश में अब तक 18 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की शराब और गांजा जब्त किया जा चुका है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने रविवार को बताया कि आचार संहिता के अनुपालन के लिए की जा रही कार्रवाई के तहत अब तक 6.41 करोड़ रुपये मूल्य की 2,88,767 लीटर शराब और 12.20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 4,658 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए अब तक 15,74,823 लोगों को पाबंद किया गया है। शुक्ला ने बताया कि इसके अलावा आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक 98 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है जिनमें से 26 लोगों के खिलाफ विगत 24 घंटों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आचार संहिता सुनिश्चित कराने के लिए सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 38,85,917 बैनर, पोस्टर तथा अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है।
भाषा सलीम नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आगरा में कार ने साईकिल सवार को टक्कर मारी, मौत
13 hours agoपुलिस की गोली लगने से महिला की मौत के मामले…
14 hours agoनाबालिग लड़की का अपहरण कर की शादी, कोर्ट ने सुनाई…
14 hours agoमोटरसाइकिल हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद : पांच…
16 hours ago