Ghaziabad loni attack case : 12 महीने की हिरासत में भेजा गया

लोनी हमला मामला: इदरीसी को रासुका के तहत 12 महीने की हिरासत में भेजा गया

लोनी हमला मामला: इदरीसी को रासुका के तहत 12 महीने की हिरासत में भेजा गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : August 17, 2021/12:09 pm IST

Ghaziabad loni attack case

गाजियाबाद(उप्र), 16 अगस्त (भाषा) लोनी हमला मामले में समाजवादी पार्टी के नेता उम्मेद आलम इदरीसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत 12 महीने की हिरासत में भेज दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रासुका पर उत्तर प्रदेश सलाहकार बोर्ड ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के साथ विस्तृत समीक्षा के बाद इदरीसी के 12 महीने की हिरासत की मंजूरी दी है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने कहा कि इदरीसी पर भड़काऊ बयान देने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है।

इदरीसी को जून में कथित तौर पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने और एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति अब्दुल समद सैफी को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इदरीसी ने बुजुर्ग को एक वीडियो में यह दावा करने के लिए कथित तौर पर उकसाया था कि गाजियाबाद के लोनी इलाके में चार युवकों ने उन्हें पीटा और उनकी दाढ़ी भी काट दी। साथ ही, आरोपियों ने उन्हें ”जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)