लोस चुनाव: शाह ने उत्तर प्रदेश में आगामी चरणों के मतदान की रणनीति को लेकर बैठक की |

लोस चुनाव: शाह ने उत्तर प्रदेश में आगामी चरणों के मतदान की रणनीति को लेकर बैठक की

लोस चुनाव: शाह ने उत्तर प्रदेश में आगामी चरणों के मतदान की रणनीति को लेकर बैठक की

:   Modified Date:  May 2, 2024 / 09:34 PM IST, Published Date : May 2, 2024/9:34 pm IST

लखनऊ, दो मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के मतदान की रणनीति पर विचार करने के लिए बृहस्पतिवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, और राज्य के मंत्री तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में मौजूद राज्य के एक कैबिनेट मंत्री ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पार्टी के उन जिला प्रमुखों को बैठक में बुलाया गया है, जहां अभी मतदान बाकी है। पार्टी के क्षेत्रीय पदाधिकारियों तथा चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों को भी बुलाया गया।’’

अमित शाह ने लोकसभा सीट पर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की और पदाधिकारियों से बूथ स्तर के सदस्यों को प्रोत्साहित तथा सक्रिय करने के लिए भी कहा।

सूत्रों ने बताया कि शाह ने पदाधिकारियों से बूथ स्तर पर यह सुनिश्चित करने को कहा कि भाजपा के सभी समर्थक मतदान के दिन बाहर आएं और मतदान करें।

लखनऊ हवाई अड्डे के पास एक निजी होटल में करीब दो घंटे तक बैठक हुई।

लोकसभा चुनाव के तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में राज्य की 37 लोकसभा सीट पर मतदान होना है।

भाषा चंदन जफर खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)