UP lok sabha election: उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर 54.03 प्रतिशत मतदान, यहां देखें सीटवार आंकड़े

UP lok sabha election: उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर 54. 03 प्रतिशत मतदान

UP lok sabha election: उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर 54.03 प्रतिशत मतदान,  यहां देखें सीटवार आंकड़े

MP Panchayat by-Election

Modified Date: May 26, 2024 / 12:15 am IST
Published Date: May 25, 2024 11:23 pm IST

UP lok sabha election:  लखनऊ। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर शनिवार को 54.03 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के ‘वोटर टर्नआउट’ ऐप के अनुसार, इलाहाबाद में 51.75 प्रतिशत, अंबेडकरनगर में 61.54 प्रतिशत, आजमगढ़ में 56.12 प्रतिशत, बस्ती में 56.66 प्रतिशत, भदोही में 53.03 प्रतिशत, डुमरियागंज में 51.94 प्रतिशत मतदान हुआ।

जौनपुर में 55.52 प्रतिशत, लालगंज में 54.39 प्रतिशत, मछलीशहर में 54.43 प्रतिशत, फूलपुर में 48.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। प्रतापगढ़ में 51.60 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 52.63 प्रतिशत, श्रावस्ती में 52.76 प्रतिशत और सुलतानपुर में 55.60 प्रतिशत मतदान हुआ। बलरामपुर जिले की गैसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 51.10 प्रतिशत वोट पड़े।

डुमरियागंज लोकसभा सीट अंतर्गत बांसी विधानसभा के जल्हेखोर गांव में मतदाताओं ने छह घंटे बाद मतदान शुरू किया। बांसी के एसडीएम (न्यायिक) प्रदीप कुमार यादव व तहसीलदार देवेंद्रमणि त्रिपाठी की पहल और आश्वासन के बाद मतदाताओं ने मतदान करना शुरू किया।

 ⁠

UP lok sabha election: जिगनिहवा से जल्हेखोर नदी के बांध पर रास्ता खराब होने तथा आगजनी का मुआवजा न मिलने से नाराज मतदाता यहां मतदान का वहिष्कार कर रहे थे। समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर प्रशासन द्वारा अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार लालजी वर्मा को नजरबंद करने का आरोप लगाया।

सपा ने ‘एक्‍स’ पर अलग-अलग पोस्ट में जौनपुर के शाहगंज विधानसभा के बूथ संख्या-136 पर भाजपा के लोगों द्वारा मतदान बाधित करने और सुलतानपुर लोकसभा के बूथ संख्या-86 पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सपा के लोगों को डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष मतदान के लिए आयोग से संज्ञान लेने की अपील की।

read more: अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन सिंगापुर में चीन के अपने समकक्ष के साथ कर सकते हैं बैठक

फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र में आने वाले एटा जिले के थाना नयागांव के ग्राम खिरिया पमारान के मतदान केंद्र पर भी पुनर्मतदान कराया गया। यहां गत 13 मई को मतदान के दौरान 17 वर्षीय एक किशोर ने भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में कथित रूप से सात बार फर्जी मतदान किया, जिसका वीडियो सार्वजनिक होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आयोग ने मतदान निरस्त कर दिया था।

प्रयागराज में पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह को शनिवार दोपहर करेली में एक मतदान स्थल पर अपर पुलिस आयुक्त पुष्कर वर्मा के साथ विवाद के बाद हिरासत में लिया गया। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

सुलतानपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार मेनका गांधी का समाजवादी पार्टी (सपा) के रामभुआल निषाद और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उदयराज वर्मा से मुकाबला है।

इलाहाबाद सीट पर पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे एवं भाजपा उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी का मुकाबला ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री उज्ज्वल रमण सिंह से है।

आजमगढ़ सीट पर निवर्तमान भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का मुकाबला समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव से है। धर्मेंद्र यादव 2022 में इस सीट पर हुए उपचुनाव में निरहुआ से हार गए थे।

भदोही में भाजपा ने अपने निवर्तमान सांसद रमेश बिंद की जगह विधायक विनोद कुमार बिंद को मैदान में उतारा है जिनके मुकाबले ‘इंडिया’ गठबंधन ने तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया है।

उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटे हैं। छठे चरण के मतदान के साथ ही 67 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं। राज्य की शेष 13 लोकसभा सीटों पर सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा।

read more:  चुनावी रणनीतिकार Prashant Kishor ने चुनाव को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी! 4 जून को किसकी बनेगी सरकार?


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com