बंदूक, धारदार हथियार के साथ गाजियाबाद के मंदिर में प्रवेश करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार |

बंदूक, धारदार हथियार के साथ गाजियाबाद के मंदिर में प्रवेश करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

बंदूक, धारदार हथियार के साथ गाजियाबाद के मंदिर में प्रवेश करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : October 3, 2022/9:53 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), तीन अक्टूबर (भाषा) गाजियाबाद के मसूरी इलाके में एक व्यक्ति को कथित तौर पर बैग में पिस्तौल और अन्य हथियारों के साथ रघुनाथ मंदिर में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि प्रवेश के समय उक्त शख्स ने अपना नाम समीर शर्मा बताया था और आतंकवाद निरोधी दस्ता और खुफिया ब्यूरो उससे यह जानने के लिए पूछताछ कर रहा है कि कथित नाम से मंदिर में प्रवेश करने के पीछे उसका मकसद क्या था।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात को हुई, जब इकला गांव के एक मंदिर में धार्मिक प्रवचन चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने कहा कि उक्त व्यक्ति को पकड़ने वाले स्वयंसेवकों ने उसके बैग की जांच की, तो उसमें से एक देसी पिस्तौल, कारतूस, धारदार हथियार, एक आधार कार्ड और दो मोबाइल फोन मिले।

पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपनी पहचान गौतमबुद्ध नगर जिले के पल्ला गांव के मूल निवासी आस मोहम्मद के तौर पर जाहिर की।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहारी सीजन और घटना को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

स्वयंसेवकों और मंदिर के पुजारी ने आरोप लगाया कि उन्हें और रविवार रात धार्मिक प्रवचन में मौजूद अन्य संतों की जान लेने के उद्देश्य से संदिग्ध को एक लाख रुपये की सुपारी दी गई थी।

भाषा फाल्गुनी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)