मथुरा: जीएम के दौरे के दौरान बदमाशों ने चलती ट्रेन से महिला के गले से सोने की चेन खींची |

मथुरा: जीएम के दौरे के दौरान बदमाशों ने चलती ट्रेन से महिला के गले से सोने की चेन खींची

मथुरा: जीएम के दौरे के दौरान बदमाशों ने चलती ट्रेन से महिला के गले से सोने की चेन खींची

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : October 4, 2021/4:04 pm IST

मथुरा, चार अक्तूबर (भाषा) कन्याकुमारी से चलकर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जा रही तिरुक्कुरल एक्सप्रेस में रविवार को मथुरा जंक्शन स्टेशन के आउटर पर चलती ट्रेन से अज्ञात लुटेरों ने महिला के गले से सोने की चेन खींच ली।

मथुरा में स्टॉपेज न होने के कारण महिला यात्री ने निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचकर मामला दर्ज कराया।

जिस समय यह वारदात हुई उस समय उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार मथुरा से पलवल एवं मथुरा से कीथम के बीच डाली जा रही रेलवे लाइनों के कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे हुए थे।

पुलिस अधीक्षक (रेलवे) मोहम्मद मुश्ताक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि मथुरा में आउटर पर खड़ा युवक तिरुक्कुरल एक्सप्रेस में सवार महिला के गले से जंजीर तोड़कर भाग गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला ने दिल्ली के निजामुद्दीन थाने में चेन तोड़ने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

घटना का खुलासा करने के लिए रेलवे एसओजी, सर्विलांस और थाना के प्रभारी निरीक्षक की तीन टीमें गठित कर दी गई हैं, जो अपने स्तर से लुटेरे की खोज में जुट गई हैं।

उन्होंने बताया, दिल्ली से रिपोर्ट मंगवाकर मथुरा जीआरपी थाने में दर्ज कराई जा रही है।

भाषा सं. प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers