पीलीभीत: सड़क दुर्घटना में ई-रिक्शा सवार दो सगे भाइयों सहित तीन युवकों की मौत |

पीलीभीत: सड़क दुर्घटना में ई-रिक्शा सवार दो सगे भाइयों सहित तीन युवकों की मौत

पीलीभीत: सड़क दुर्घटना में ई-रिक्शा सवार दो सगे भाइयों सहित तीन युवकों की मौत

:   Modified Date:  April 16, 2024 / 06:54 PM IST, Published Date : April 16, 2024/6:54 pm IST

पीलीभीत (उप्र), 16 अप्रैल (भाषा) पीलीभीत जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में पूरनपुर से आ रही अनियंत्रित रोडवेज बस की टक्कर से ई-रिक्शा सवार दो सगे भाइयों सहित तीन युवकों की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक चतुर्वेदी ने पत्रकारों को बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात लगभग 11 बजे हुआ।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कोतवाली सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया गांव के निवासी नईम (23), हसीब शाह (20) और साकिब अली (30) के रूप में हुई है।

सीओ ने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। नंबर प्लेट से बस की पहचान हुई है। दुर्घटना करने वाले बस चालक की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नौगवां पकड़िया गांव का रहने वाला शाकिब ई-रिक्शा चालक था। शाकिब सोमवार देर रात पीलीभीत पूरनपुर हाईवे पर खराब हुए एक ट्रक को ठीक करने के लिए ट्रक मिस्त्री हसीब और उसके भाई सलीम के साथ बैटरी लेकर गया था।

इस दौरान रोडवेज बस ने ई-रिक्शा पर सवार तीनों युवकों को रौंद दिया। इस घटना के बाद रोडवेज बस ने एक कार को टक्कर मार दी।

गजरौला थानाध्यक्ष रूपा बिष्ट ने पत्रकारों को बताया मृतक हसीब और नईम दोनों सगे भाई थे। हादसे के दौरान जान गंवाने वाला शाकिब भी नईम के घर के पास रहता था। खराब ट्रकों को ठीक करने के लिए अक्सर तीनों एक-साथ जाते थे।

भाषा सं आनन्द

संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)