राज ठाकरे ने अयोध्या आने का मौका गंवाया: भाजपा सांसद |

राज ठाकरे ने अयोध्या आने का मौका गंवाया: भाजपा सांसद

राज ठाकरे ने अयोध्या आने का मौका गंवाया: भाजपा सांसद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : May 20, 2022/6:53 pm IST

गोंडा (उप्र) 20 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश की कैसरगंज संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे के पास माफी मांग कर अयोध्या आने का एक अच्छा अवसर था, लेकिन वह इससे चूक गए।

सिंह ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे की आगामी पांच जून को प्रस्तावित अयोध्या यात्रा स्थगित किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पत्रकारों से कहा कि उनके पास माफी मांग कर अयोध्या आने का एक अच्छा अवसर था, लेकिन वह इस अवसर से चूक गए।

ठाकरे ने शुक्रवार को घोषणा की कि पांच जून का उनका अयोध्या दौरा रद्द कर दिया गया है।

गौरतलब है कि मनसे प्रमुख ने हाल में मांग की थी कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटाए जाएं, अन्यथा उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर ऊंची आवाज में ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करेंगे।

सांसद सिंह ने ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध किया था और आगाह किया था कि उन्हें तब तक उत्तर प्रदेश के इस शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, जब तक कि वह पूर्व में उत्तर भारतीयों का ‘‘अपमान’’ करने के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेते हैं।

सांसद ने कहा कि अगर राज ठाकरे ने संतों, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से माफी मांगी होती तो लोगों का गुस्सा शांत हो जाता।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ठाकरे ने माफी नहीं मांगी। इसलिए मैंने तय किया है कि उनकी यात्रा को लेकर जारी मेरा विरोध कार्यक्रम स्थगित नहीं होगा।’’

भाजपा सांसद ने कहा कि राज ठाकरे ने अपनी पांच जून की प्रस्तावित अयोध्या यात्रा भले ही स्थगित कर दी हो, लेकिन अब भविष्य में कभी भी वह उत्तर भारत के किसी भी प्रांत में कदम रखने की कोशिश करेंगे, तो कोई न कोई युवा उनके विरोध के लिए खड़ा हो जाएगा।

ठाकरे ने ट्विटर पर कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर का उनका दौरा फिलहाल रद्द कर दिया गया और वह 22 मई की सुबह पुणे में एक रैली के दौरान इस संबंध में अपनी बात रखेंगे।

ठाकरे का ट्वीट उन खबरों के बीच आया है कि वह स्वस्थ नहीं हैं।

भाषा सं जफर

देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)