मतदान केंद्र के अंदर सेल्फी लेने पर कर्मी निलंबित |

मतदान केंद्र के अंदर सेल्फी लेने पर कर्मी निलंबित

मतदान केंद्र के अंदर सेल्फी लेने पर कर्मी निलंबित

:   Modified Date:  May 22, 2024 / 01:15 AM IST, Published Date : May 22, 2024/1:15 am IST

लखनऊ, 21 मई (भाषा) लोकसभा चुनाव के तहत उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में सोमवार को मतदान अधिकारी के रूप में तैनात एक सहायक अध्यापक को मतदान केंद्र के अंदर सेल्फी खींचने के आरोप में मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मुस्करा विकासखंड के उमरी स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक आशीष कुमार आर्या को श्री विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर के मतदेय स्थल 112 में मतदान अधिकारी (प्रथम) के रूप में ड्यूटी पर तैनात किया गया था।

उन्होंने बताया कि आरोप है कि आर्या ने मतदान के दिन मतदाताओं की फोटो खींचते हुए मोबाइल फोन से सेल्फी ली, जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस गंभीर उल्लंघन के चलते हमीरपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आर्या को निलंबित करते हुए उसे ब्लाक संसाधन केंद्र मुस्करा से संबद्ध किया है। इस प्रकरण की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

भाषा सलीम राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers