‘गन्ना’ हमारा है और 'जिन्ना' उनका, भाजपा जिन्ना मानसिकता का पर्दाफाश करेगी: नड्डा |

‘गन्ना’ हमारा है और ‘जिन्ना’ उनका, भाजपा जिन्ना मानसिकता का पर्दाफाश करेगी: नड्डा

‘गन्ना’ हमारा है और 'जिन्ना' उनका, भाजपा जिन्ना मानसिकता का पर्दाफाश करेगी: नड्डा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : December 11, 2021/7:05 pm IST

मेरठ (उप्र), 11 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शनिवार को गन्ना मूल्य के रिकॉर्ड भुगतान को लेकर योगी सरकार की सराहना की और कहा कि गन्ना हमारा है और (मोहम्मद अली) जिन्ना उनका है। भाजपा गन्ना पर चुनाव लड़कर जीतेगी और जिन्ना मानसिकता का भी पर्दाफाश करेगी।

नड्डा ने यहां सुभारती विश्वविद्यालय ग्राउंड में आयोजित पश्चिम क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यह नई सपा नहीं है बल्कि वही पुरानी सपा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रजातंत्र के पुजारी हैं और वे (सपा) दंगातंत्र के पुजारी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज प्रदेश में योगी सरकार ने गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान किया है। गन्ना हमारा है और (मोहम्मद अली) जिन्ना उनका है। हम गन्ना पर चुनाव लड़कर जीतेंगे और हम जिन्ना वाली मानसिकता का भी पर्दाफाश करेंगे।’’

गौरतलब है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले हरदोई में एक भाषण में कहा था, ‘‘सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने पढ़ाई की और बैरिस्टर बने तथा भारत की आजादी के लिए किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटे।’

नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार ने किसानों को 1.41 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड गन्ने का भुगतान किया है। उन्होंने कहा किपुरानी सरकार का भी बकाया 11 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगे और कवाल कांड की चर्चा की। उन्होंने कैराना पलायन के मुद्दे को भी उठाया और कहा कि पहले राज्य में आये दिन दंगे होते थे लेकिन अब शांति का माहौल कायम है।

सपा को घेरते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘आज सपा के नेता अपना पुराना चेहरा ढककर नए चेहरे में आने का प्रयास कर रहे हैं। ये नई सपा नहीं है, ये वही सपा है। पहले जब 15 आतंकवादी पकड़े गए थे, तब अखिलेश यादव की सरकार ने उन्हें निर्दोष बताकर छुड़वा लिया, बाद में अदालत के आदेश के बाद उन्हें फिर गिरफ्तार किया गया।’’ नड्डा ने दावा करते हुए कहा, ‘‘हम प्रजातंत्र के पुजारी हैं, वे दंगातंत्र के पुजारी हैं। भाजपा से पहले की सरकार में पांच साल उत्तर प्रदेश में 700 से ज्यादा दंगे हुए थे जिसमें 112 लोग मारे गये थे।’’

नड्डा ने किसानों के मुद्दे पर विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकार में 20 चीनी मिल बंद हुई थीं जबकि सपा के शासनकाल में 11 चीनी मिल बंद हुई थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बंद चीनी मिलों को खोलने का काम किया हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘स्वामीनाथन रिपोर्ट में कहा गया था कि लागत का डेढ़ गुना किसानों को मिलना चाहिए, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने ऐसा नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने का काम किया।’’

उन्होंने कहा कि पहले यूरिया लेने के लिए किसानों पर लाठीचार्ज होता था फिर भी उन्हें यूरिया नहीं मिलता था। उन्होंने कहा कि लेकिन आज यूरिया को ‘नीम कोटेड’ करने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया ताकि यूरिया की कालाबाजारी न हो सके और किसानों को आसानी से मिल सके।

नड्डा ने कहा, ‘‘हम सब लोगों ने भव्य राममंदिर की कल्पना की थी, पीढ़िया दर पीढ़िया चली गई, रामजन्मभूमि का सपना बना रहा, यह मोदी जी की सरकार है, जिन्होंने रास्ता प्रशस्त किया, जो कांग्रेसी यह फैसला होने से रोकते थे, उनको आपने हटा दिया और मोदी ने इसके लिए रास्ता प्रशस्त किया और उच्चतम न्यायालय ने एकमत से भव्य मंदिर बनाने का रास्ता प्रशस्त कर दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तीन कृषि कानून वापस लिए हैं। दम भरने के लिए कई लोग खुद को किसान नेता कह रहे हैं लेकिन किसानों के लिए जो काम मोदी ने किया, वह किसी और ने कभी नहीं किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति थी जो कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया। पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, इंडोनेशिया, सीरिया समेत किसी भी मुस्लिम देश में ‘तीन तलाक’ नहीं है। यह हमारे देश में करोड़ों मुस्लिमों बहनों को इसका शिकार होना पड़ता था। भारत के उच्चतम न्यायालय ने भी कहा था कि तीन तलाक समाप्त करो लेकिन पहले की सरकारों ने यह काम नहीं किया। यह मोदी ने इच्छाशक्ति जताई कि तीन तलाक समाप्त हुआ और हमारी मुस्लिम बहनों को आजाद करने का काम किया।’’

उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’’ में विश्वास करती है।

नड्डा ने कहा कि कोरोना के समय सभी राजनीतिक दल, उनके कार्यकर्ता ‘क्वारंटीन’ हो गये थे, ‘आइसोलेशन’ में चल गये थे लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की सेवा की।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां एक नेता है जो कह रहे थे कि यह मोदी का टीका है, यह भाजपा टीका है, इसे मत लगाना, आज मैं उनसे पूछता हूं कि कैसा लगा मोदी का टीका, जल्द ही तुम्हारी ‘लाल टोपी’ भी ‘केसरिया’ होने वाली है।’’

उन्होंने परिवारवाद को लेकर भी विपक्ष पर साधते हुए कहा, ‘‘कुछ पार्टियों में किसी पद पर जाने के लिए भतीजा होना, चाचा होना, बेटा होना आवश्यक है। सभी पार्टियां परिवारवाद की पार्टियां बन चुकी हैं, बस ताली बजाओं और कोई काम नहीं है।’’ बूथ सम्मेलन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और कई बड़े पदाधिकारी चुनावी रणनीति पर मंथन करने पहुंचे।

भाषा सं

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)