मुजफ्फरनगर में सरकारी कोष की हेरीफेरी के आरोप में तीन ग्राम पंचायत सचिव निलंबित |

मुजफ्फरनगर में सरकारी कोष की हेरीफेरी के आरोप में तीन ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

मुजफ्फरनगर में सरकारी कोष की हेरीफेरी के आरोप में तीन ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : September 18, 2021/1:51 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 18 सितंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में 12 लाख रुपये के सरकारी कोष की कथित हेराफेरी के आरोप में तीन ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है।

इसके अलावा, छह अन्य पंचायत सचिवों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टियां दी गई हैं।

हाल में हुए पंचायत चुनाव के दौरान राज्य सरकार के निर्देश के आधार पर इस साल एक जनवरी से 31 मई तक नए सचिवों की नियुक्ति की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि आरोप है कि इस अवधि में विकास कार्य नहीं किए गए।

जिला पंचायती राज अधिकारी (डीपीआरओ) अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गोएला और शोराम गांवों की दो ग्राम पंचायतों में तैनात अश्विनी कुमार, कल्याणपुर गांव में कार्यरत सुनील कुमार और सचिव फैसल के खिलाफ जांच आरंभ की गई थी। धन की हेराफेरी के आरोप में तीनों कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

छह ग्राम पंचायत सचिवों- दीपक, नितेंद्र, मीरानपाल, चित्रांश, संजू और विजय कुमार के खिलाफ अनियमितताओं के लिए प्रतिकूल प्रविष्टियां दी गईं। डीपीआरओ ने बताया कि 46 ग्राम पंचायतों की जांच के आदेश दिए गए हैं जो अभी लंबित हैं।

भाषा

सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers